कोरोना पर पेंटिंग से जागरूक कर रहे शिक्षक रामलाल यादव
भदोही। भदोही में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रामलाल सिंह यादव ने कोरोना के प्रति कोगों को जागरूक करने के लिए पेंटिंग का माध्यम अपनाया है और वो जगह जगह पेंटिंग कर लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के साथ कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं।
रामलाल सिंह यादव प्राथमिक विद्यालय बड़वापुर के शिक्षक हैं। उनकी पेंटिंग और नारा लेखन में काफी रुचि है जिसका उयोग को वो कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने में कर रहे हैं। सरकारी बिल्डिंगों, स्कूलों, सड़को आदि स्थानों पर वो पेंटिंग कर रहे हैं। एक पेंटिंग में उन्होंने नारा लिखा है कि ‘कोई बुजुर्ग हो परेसान तो सरकार करेगी निदान’ डायल करें 1070 और इसके साथ ही वो आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए भी पेंटिंग कर रहे हैं।