कोरोना से योगी सरकार की मंत्री कमल रानी का निधन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी का कोरोना के कारण रविवार को निधन हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

आप यह खबर  https://citylive.in पर पढ़ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका इलाज लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां रविवार को उनका निधन हो गया। इस सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना अयोध्या दौरा स्थगित कर दिया है।

और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं

https://www.google.com/amp/s/navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/uttar-pradesh-governemnt-minister-kamala-rani-varun-passes-away-in-lucknow/amp_articleshow/77311674.cms