ढील के बाद कर्मचारी पहुंचे कार्यालय, कल से शुरू होगा मनरेगा कार्य
भदोही। भदोही में लाकडाउन का सफलता पूर्वक पालन होने पर जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है जिसके कारण सोमवार से कुछ जरूरी कार्यों को शर्तो के साथ शुरू किया गया। इन कार्यों में सरकारी कार्यालयों में कामकाज और मनरेगा कार्य शुरू करने के साथ स्वाथ्य, कृषि, पशु पालन, बैंकिंग, आंगनबाड़ी संचालन, आवश्यक सामग्री की ढुलाई, ऑनलाइन व दूरस्थ शिक्षा के कार्य शुरू करने के आदेश दिए गए। हालांकि दुकानों और निजी कार्यालयों को लेकर कोई ढील नही दिया गया है यहां पूर्व के तरह ही नियम के पालन करने होंगे।
इसका असर जिले में देखने को मिला कि सरकारी कार्यालय में लंबे दिनों बाद कर्मचारी पहुंचे और कार्यालय का काम शुरू किया। लाकडाउन के दौरान इसमे तमाम कर्मचारी घर बैठे काम कर रहे थे।
विकास भवन में मुख्य विकास अधिकरी कार्यालय में मनरेगा कार्यों और सरकारी कंट्रक्शन के कार्यो को शुरू कराए जाने को लेकर बैठके शुरू हुई। इसमे निर्णय लिया गया है कि मनरेगा कार्य शुरू होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मनरेगा कार्य सिर्फ उन्हीं मजदूरों से कराया जाएगा जो जिले के रहने वाले हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ मनरेगा कार्य शुरू होगा और मजदूरों को मास्क भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास भवन में स्थित तमाम कार्यालयों में कर्मचारी आज आएं हैं उन्हें निर्देश दिया गया है कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कार्यालय में काम करें।
इसके अलावा लाकडाउन में किसी तरह का ढील नही दिया गया है लेकिन इसके बावजूद आज अन्य दिनों के अपेक्षा सड़को पर अधिक लोग देखने को मिले। जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक ने सुबह सुबह ही भदोही शहर का भ्रमण किया और लोगों को बताया कि वो पहले की तरह ही लाकडाउन का पालन करें।