तीन सगे भाइयों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक कि मौत दो झुलसे
भदोही। भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के चकमानधाता गांव में तीन भाइयों पर आकाशीय बिजली गिर गयी जिसमे एक कि मौत हो गयी दो भाई झुलस गए। दोनो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बारे में गोपीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है। आपको बता दें कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी मौके ओर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी लेते हुए घटना में घायलों के हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया है। गौरतलब हो कि जिले में सुबह से ही मौसम बदला हुआ है। जिले में बारिश हो रही है इसी दौरान बिजली गिरने से यह घटना हुई है।