आपदा- किसान परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता

आकाशीय बिजली से हुई है किसान की मौत, दो भाई झुलसे हैं और गाय की हुई है मौत

भदोही। भदोही जिले में सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ किसान की मौत हो गयी और मृतक किसान के दो सगे भाई आकाशीय बिजली से झुलस गए। झुलसे भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना तब हुई जब किसान खेत मे अपनी गाय चरा रहे थे इस घटना में आकाशीय बिजली से गाय की भी मौत हो गयी। जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को आपदा कोष से चार लाख की आर्थिक मदद देने का आदेश दिया है। आर्थिक सहायता 24 घण्टे के अंदर देने का आदेश जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने दिया है।

यह घटना गोपीगंज थानाक्षेत्र के चकमांधाता गांव की है। जहां 52 वर्षीय सजावल यादव उनके दो सगे भाई गिर्दावल यादव और लालचंद तीनों एक साथ में घर के पास खेत में अपने मवेशी को चरा रहे थे। यहां बारिश के दौरान बिजली गिरने से सजावल की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही उनकी गाय ने भी बिजली की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। उनके दोनों सगे भाई गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे हुए दोनों भाइयों का उपचार चल रहा है।