वेलनेस फिजियो खुलना भदोही के लिए नया अध्याय -एस एन चक CMO
अब महानगरों जैसी अत्याधुनिक सुविधायो वाला इलाज भदोही में संभव
भदोही वेलनेस फिजियो सेंटर खुलना भदोही जिले का बहुत बड़ा सौभाग्य है भदोही के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस एन चक ने वेलनेस फिजियो के उद्घाटन समारोह में रोबोटिक स्पाइनल डिकम्प्रेशन मशीन का उद्घाटन के बाद कहा यह सेंटर समय की आवश्यता थी जिसे यह पूरा करेगा उन्होंने पूर्वी भारत रीढ़ की बीमारियों के इलाज के लगी रोबोटिक स्पाइनल डिकम्प्रेशन मशीन का उद्घाटन भी किया सेंटर देखने के बाद उन्होंने मौजूद पत्रकारों से कहा कि इस फिजियोथेरेपी और न्यूरो रिहैब सेंटर में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं है अब यहा के लोगो को इलाज के लिए वाराणसी,इलाहाबाद,या दिल्ली नही जाना पड़ेगा,
इस सेंटर में आपरेशन वाले लोग,लकवा, पैरालिसिस जो बच्चे जन्म से विकलांग हों जाते है फिजियो से संबंधित सभीअत्याधुनिक मशीन और सुविधाएं है इसके खुलने से यहाँ के लोगो को इसका काफी लाभ होगा
उन्होंने कहा भदोही जनपद के आज का दिन काफी अच्छा है लोगो इसकी ज़रूरत भी है बुजुर्गों, बच्चो,जिन्हे इलाज के दौरान कुछ डिफेक्ट रह जाता है उनके लिए इस सेंटर पर पूरी व्यस्था है। इस तरह के सेंटर समय की आवश्यकता जनपद के लोगो को थी जनपद को आवश्यकता है जो अत्याधुनिक सेंटर पूरा सकेगा उन्होंने इस सेंटर के अपनी शुभकामनाएं दी
यहां फिजियोथेरेपिस्ट शैलेश पाठक ने बताया की भदोही के रजपुरा में खुला यह सेंटर आसपास के कई जनपदों को लाभ पहुचायेगा जन्मजात विकलांगता, लकवा लोगो के लिए इस रिहैब सेंटर बनाया गया सेंटर पर पूर्वांचल की पहली रोबोटिक स्पाइनल डिकॉम्प्रेशन मशीन लगाई गई है रीढ़ की समस्या का समाधान करेगी भूत से मरीजों को रीढ़ के ऑपरेशन बिना भी ठीक करेगी सेंटर में फिजियो और रिहैब से संबंधित सभी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई है