हमार भदोही की पहल पर गांधी चौक होगा कायाकल्प ठुकराल कैपिटल मार्केट TCM और वेलनेस फिजियो कराएगी गांधी चौक सुंदरीकरण,
हमार भदोही की पहल पर ठुकराल कैपिटल मार्केट TCM और वेलनेस फिजियो कराएगी गांधी चौक का कायाकल्प,
गांधी जयंती से शुरू अभियान ।
गांधी चौक को गोद लेकर संस्था कराएगी सुंदरीकरण ।
जिलाधिकारी भदोही श्रीमती आर्यका अखौरी ने उत्साह बढ़ाते हुए हर प्रकार के सहयोग किया वादा ।
भदोही के इंदिरा मिल चौराहे पर स्थित गांधी चौक के सुंदरीकरण लिए भदोही सभ्रांत नागरिकों और संस्थानों ने पहल की है लंबे समय इस चौराहे और गांधी चौक की हालत काफी खराब है भदोही आने वालों को अच्छा अनुभव नही होता है । अब इस चौराहे का कायाकल्प किया जाएगा इसके जिलाधिकारी श्रीमती आर्यका अखौरी ने इस कार्य के सहमति देते हुए उत्साह बढ़ाया है जिलाधिकारी के अनुमति के बाद आज से इस पर कार्य शुरू कराया गया है ।
आज २ अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर इसका शुभारंभ किया गया ।
हमारा भदोही के पहल पर ठुकराल कैपिटल मार्केट और वेलनेस फिजियो इसका कायाकल्प कराएगी । आज गांधी चौक पर आयोजित कार्यकर्म में संबोधन करते हुए अशोक ठुकराल ने कहा की लंबे समय से इस चौराहे पर किसी का ध्यान नही है जिससे गांधी चौक की स्थिति काफी खराब हो गई है। आज मौके आएं इंजीनियर और आर्टिटेक्ट से इसका प्लान बनाने में मदद ली जा रही है ,इसे मॉडल चौराहा बनाया जायेगा साफ सफाई के साथ इसकी शुरुआत कर दी गए है ,आज भदोही को अच्छा वातावरण देना आवश्यक है
हमार भदोही के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने कहा काफी प्रयास के बाद टाउन ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा दिलाने में हमार भदोही का प्रयास सफल हुआ था लेकिन अब भदोही में इंट्री के इस चौराहे के सुंदरीकरण से कालीन नगरी भदोही बेहतर कराने का प्रयास कियां जाएगा इसमें जिलाधिकारी ने अनुमति देते हुए हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया है कार्यकर्म में वेलनेस फिजियो के निदेशक डॉक्टर शैलेश पाठक ने कहा अच्छा स्वास्थ्य सुविधा के अच्छा वातावरण भी मिलना चाहिए भदोही में प्रवेश करने वालो भदोही अच्छा भी दिखना चाहिए ।
कार्यकर्म में बीड़ा के अभियंता नंदलाल यादव,महाराष्ट्र बैंक मैनेजर,रोहित शिवहरे,समझ सेविवा आरती सिंह, अविनिस सिंह,फिजियोथेरपिस्ट रितु,मुकेश,संदेश और काफी लोग उपस्थित रहे