फिरोजाबाद बाजार खुलने से व्यापार आया पटरी पर
फिरोजाबाद का प्रमुख गड्ढा बाजार शिकोहाबाद अड्डा पर सैकड़ों चूड़ी के ठेल लगाते हैं। उनका कहना है कि लॉकडाउन में यहां सन्नाटा पड़ा हुआ था और कर्फ्यू खुलने के बाद से व्यापारियों का आना शुरू हो गया है व पैसा आने लगा है। अब हम लोगों का गुजारा अच्छा हो रहा है। कन्नौज जिले के गुरसहायगंज निवासी चूड़ी व्यवसाई फैजान का कहना है कि लॉकडाउन में सभी काम बंद थे लॉक डाउन खुलने के बाद फिरोजाबाद से चूड़ी ले जाकर अपने यहां बेचते हैं जिससे गुजारा अच्छा हो रहा है और परेशानियां दूर हो रही है। अगर लॉकडाउन नहीं खुलता तो हम लोगों के सामने बहुत बड़ी परेशानी आ जाती।फिरोजाबाद के चूड़ी कारोबारी मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि चूड़ी कारोबार हिंदू – मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक है यहां सभी धर्म के लोग चूड़ी कारोबार बड़े प्यार, मोहब्बत, भाईचारा से रहकर करते हैं। सभी धर्मों के लोगों द्वारा बनाई गई चूड़ी पूरे देश भर में जाती है और लॉक डाउन खुलने के बाद से हम लोग खुश हैं। व्यापारी का आना शुरू हो गया है पैसे भी आ रहे हैं।