ऑक्सीजन घोटाला लिपिक का निलंबन लीपापोती,CMO पर की जाए कार्यवाई- संजय सिंह

भदोही ऑक्सीजन घोटाला को लेकर शासन घोर अनिमियतता मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कनिष्ठ लिपिक को निलंबित करके भले जांच बैठा दी है लेकिन इस पत्र ने स्वास्थ्य विभाग के रवैये पर खोल रख कर दिया है कि जो काम जिले के cmo करना चाहिए था उसकी उसे शासन को करना पड़ा है

लेकिन इस मामले को लेकर संजय सिंह ने फिर योगी सरकार को ट्वीट करके कहा है कि कार्यवाई CMO और विशेष सचिव पर होनी चाहिए लिपिक के ऊपर कार्यवाई सिर्फ खानापूर्ति करके लीपापोती है इस मांग से जिला प्रसासन को मुश्किल में डाल दिया है हालांकि पत्र देखने से स्पष्ठ है की आनन फानन में 5 तारीख को जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर 6 तारिख को लखनऊ से निलंबन का आदेसह आ गया । जिला प्रसासन द्वारा मामले की लीपापोती को देखते हुए शासन ततकाल रिपोर्ट मंगाकर कार्यवाई की है । हालांकि आप के संजय सिंह की मांग से लीपापोती कर रहे अधिकारी मुश्किल में आ गए है