भदोही ऑक्सीजन सिलेंडर घोटाला एक निलम्बित

भदोही कोरोना वैश्विक महामारी के दूसरे लहर में आक्सीजन सिलेंडर खरीद के मामले में निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डा. राजागणपति आर. ने सीएमओ दफ्तर के लिपिक प्रमोद मिश्रा को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच अपर निदेशक प्रयागराज और मुख्य विकास अधिकारी को दी है। विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करते हुए सीडीओ के कार्यालय में संबद्ध करने को कहा है।

कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर में जिले में 135 आक्सीजन सिलेंडर की खरीद करने के लिए फर्म को आर्डर दिए गए थे। इस मामले में 91 सिलेंडर की आपूर्ति कर दी गई थी जबकि 44 अभी बकाया है। इसके भुगतान को लेकर पत्रावली डीएम के यहां लगाई गई थी। दाम अधिक देखकर डीएम आर्यका अखौरी ने मामले की जांच सीडीओ को सौंपी थी। सीडीओ ने जांच में पोर्टल पर उपलब्ध मूल्य 19,500 रुपये की दर से भुगतान करने की संस्तुति की थी।

इस मामले में अनियमितता मिलने पर जिलाधिकारी ने लिपिक प्रमोद मिश्रा को निलंबित करने की रिपोर्ट शासन को भेजी थी। निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ने कनिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। माना जा रहा है कि यह लीपापोती की कार्यवाई है जबकि इस खरीद में सीधे तौर पर उच्च अधिकारी शामिल है । कार्यवाई में सिर्फ सेकेंड वेव की बात की जा रही है जबकि प्रथम वेव से इसी दर पर खरीद की गई है वही ऑक्सीजन सिलेंडर ककी जगह नाइट्रोजन सिलेंडर के आपूर्ति के मामले में जिलाधिकारी चुप्पी साध रखी है । लगातार जनप्रतिनिधियों के मुखर होने यह मामला दबाने की कोसिस बेकार होती रही है आप पार्टी के संजय सिंह इस मामले को लगातार उठा रहे है ।शासन ने भी इसमें घोर अनिमियता माना है