प्रधान मंत्री के सात वर्ष होने पर सांसद ने ग्रामीणों में वितरित किया राशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सात वर्ष पूरे होने पर भाजपा सांसद रमेश बिन्द ने पकरीकला गांव में ग्रामीणों को राशन वितरित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के लिए चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सको ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य का चेकअप कर उन्हें दवाएं भी वितरित किया।
सांसद रमेश बिन्द ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सफलता पूर्वक सात वर्ष पूरा हुआ है और इन सात वर्षों में सरकार ने गरीब वर्ग के लिए कई योजना चलाकर उन्हें लाभान्वित किया। आज मोदी सरकार के कारण गरीबो के पास उनका खुद का आवास है। किसानों को किसान सम्मान निधि भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार सभी प्रयास कर रही है। हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जरूर कोरोना को हराएंगे। इस दौरान भाजपा नेता अखिलेश प्रकाश पाल ने ग्रामीणों को मास्क वितरित किया।