समाजवादी पार्टी मृतका के परिजनों को देगी ढाई लाख की आर्थिक मदद
नदी में किशोरी के शव मिलने का मामला
भदोही। नदी में किशोरी के शव मिलने के मामले में समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के निर्देश पर मृतिका खुश्बू यादव
के परिजनों को ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है।
इसे लेकर समाजवादी पार्टी के जनपद के नेताओं की एक प्रतिष्ठान में मीटिंग हुई जिसमें मृतिका के परिजनों को ढाई लाख की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की गई है। सपा का आरोप है कि मृतिका को न्याय दिलाया जाएगा। गौरतलब हो कि किशोरी के शव मिलने के बाद जहां एसपी ने पहली नजर में किशोरी की हत्या किए जाने की बात कही थी वहीं परिजनों ने भी बलात्कार के बाद हत्या किए जाने और पहचान छुपाने के लिए तेजाब से बॉडी जलाने की आशंका जताई थी लेकिन बॉडी का दो बार पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद रिपोर्ट आई कि किशोरी की मौत सिर्फ डूबने से हुई है। इसे लेकर एसपी रामबदन सिंह ने मीडिया को बताया था कि किशोरी की हत्या नही हुई थी उसकी मौत दुर्घटनावश हुई है। लेकिन समाजवादी पार्टी पुलिस के दावे पर सवाल खड़ा करते हुए मृतका को न्याय दिलाने की बात कर रही है।
बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दिकी,जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री रामकिशोर विन्द, पूर्व विधायक जाहिद बेग, पूर्व प्रमुख विकास यादव, प्रदीप यादव, राजकुमार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।