बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को चित्रकूट शिफ्ट किये जानेके बाद एमएलसी रामलली की तेज हुई तलाश
पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए तेज की तलाश
भदोही। रिश्तेदार की जमीन और सनी सम्पत्ति हड़पने के मामले में गिरफ्तार ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का जहां अब तक दो जेलों से ट्रांसफर करते हुए उन्हें चित्रकूट के जेल में भेज दिया गया है वहीं मामले में सह आरोपी उनकी पत्नी मिर्जापुर-सोनभद्र से एमएलसी रामलली मिश्रा की भी तलाश पुलिस ने तेज कर दिया है और पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं सह आरोपी उनके बेटे विष्णु मिश्रा की गिरफ्तारी पर अगले आदेश तक कोर्ट ने रोक लगा रखी है।
जिस दिन विधायक विजय मिश्रा महाकालेश्वर का दर्शन करने के बाद एमपी के मालवा में हिरासत में लिए गए थे उसी दिन सुबह यह खबर सामने आई थी कि उनकी पत्नी रामलली मिश्रा रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी हैंऔर उनके सरकारी गनर ने इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दिया था। वहीं विधायक के गिरफ्तारी के बाद भदोही एसपी रामबदन सिंह में बताया था कि एमएलसी रामलली मिश्रा रहस्यमय ढंग से गायब नही हैं वो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गयी हैं। वहीं अब विजय मिश्रा को जेल भेजे जाने के बाद भदोही पुलिस ने रामलली मिश्रा की तलाश तेज कर दी है। भदोही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनकी तलाश की जा रही है।
गौरतलब हो कि विजय मिश्रा को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने न्यायिक हिरासत में जिला जेल भदोही ज्ञानपुर भेज दिया था लेकिन जेलर ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी कि विधायक को यहाँ के जेल में रखना सुरक्षा कारणों से उचित नही है जिसके कारण उन्हें नैनी सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन वहां भी विधायक के स्थानीय रसूख को देखते हुए उन्हें चित्रकूट के जेल में शिफ्ट कर दिया गया।
विधायक, उनकी पत्नी बेटे पर उनके धनापुर के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने मकान में जबरदस्ती रहने, जबरन वसीयत करने के दबाव बनाने के साथ मेसर्स फर्म कब्जा करने की शिकायत पर पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ एफआईआर किया था। वहीं इस मामले के विधायक और उनके परिवार के लोगों का आरोप है कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए राजनीतिक विरोधी उनके खिलाफ शाजिश रच रहे हैं ताकि वो पंचायत चुनावों में कब्ज कर सके। गौरतलव हो कि जिला पंचायत सहित कई ब्लाक में विधायक के खेमे के अध्यक्ष वर्तमान में काबिज हैं।