वाह वाह – भदोही पुलिस ने पकड़ लिया तीन चोर

भदोहीअंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों के गैंग के तीन वाहन चोर पकड़े गए,पाँच अदद चोरी की मोटरसाइकिले बरामद

पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनाँक 22.08.20 को भदोही पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम के द्वारा एकमा तिराहे के पास से तीन अभियुक्तों क्रमशः 1.मो0 वैश्य अंसारी पुत्र मो0 इजहार अंसारी निवासी नुरखापुर थाना भदोही जनपद भदोही 2.मो0 अली पुत्र कैशर परवेज उर्फ मुन्ना निवासी नुरखापुर थाना भदोही जनपद भदोही तथा 3.पल्लव मिश्रा पुत्र दीनानाथ मिश्रा निवासी बसवानपुर अमलोरी थाना भदोही को मुखबीरी सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से पाँच अदद चोरी की मोटरसाइकिलो के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों द्वारा मिलकर या अकेले बैंको, हॉस्पिटल,कचहरी परिसर आदि स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की जाती है। इनके द्वारा जनपद भदोही के साथ साथ आस पास के जनपदों में भी मोटरसाइकिल चोरी की जाती है तथा उन्हें औने पौने दाम पर लोगों को बेच दिया जाता है।