राष्ट्रपति के काफिले को विजय मिश्रा का काफिला बता कर वायरल किया गया वीडियो

बिना पड़ताल किये न्यूज़ चैनलों ने भी वीडियो को विधायक का काफिला बता कर लूटी वाहवाही

भदोही के ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश के मालवा से भदोही कोर्ट में लाये जाने के दौरान एक काफिले का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमे दावा किया जा रहा है कि यह काफिला विजय मिश्रा का है और इसमे सैकड़ो गाड़िया शामिल हैं। देखते ही देखते यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि कुछ न्यूज़ चैनलों ने यह खबर www.citylive.in की है

भी उस वीडियो को प्रसारित करते हुए बताया कि यह विधायक का काफिला है। लेकिन काफिले के वायरल वीडियो की जब

पड़ताल की गई तो कुछ और ही सच्चाई निकल कर सामने आई। जिस वीडियो को विधायक का काफिला बता कर वायरल किया गया था वह वीडियो यूट्यूब पर पांच महीने पहले से अपलोड है। और वीडियो अपलोड करने वाले ने बताया है कि छतीसगढ़ के विलासपुर में राष्ट्रपति के काफिले का यह वीडियो है।

इस तरह से जिस जिस काफिले को विधायक का काफिला बताया जा रहा था वह पड़ताल में फर्जी निकला।

https://www.patrika.com/bhadohi-news/amit-shah-already-indicated-for-vijay-mishra-will-send-jail-in-2017-6343947/