सड़क दुर्घटना में 23 प्रवासियों की मौत, 18 घायल

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हाईवे पर चिरूहली के पास डीसीएम व ट्राला भिडंत के बाद पलट जाने से उसमें सवार गैर प्रांतो से अपने घरों को वापस जा रहे 23 लोगों की मौत एवं 18 के घायल होने की सूचना आ रही है। डीएम व एसपी मौके पर मौजूद।
क्रेन की मदद से निकाले जा रहे शव।

घटनास्थल पर मौजूद प्रशासन

सूत्रों मुताबिक से शनिवार की सुबह प्रा हरियाणा के फरीदाबाद व बंगाल से गोरखपुर के लिए एक ट्राला जिसमें चूना भी लदा था उस पर सवार होकर जा रहे प्रवासी मजदूरों से भरा ट्राला जनपद में चिरूहली के पास पहले खड़े मिनी ट्रक से टकराने के बाद खड्ड में पलट जाने से 23 लोगों के मरने एवं 18 के घायल होने की सूचना आ रही है।
बताया गया कि मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह पुलिस अधीक्षक सुनीति सहित जनपद के सभी आला अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौजूद हैं। जहां पर कई क्रेनों के सहारे ट्राला व डीसीएम में फंसे मजदूरों को निकाल कर एम्बुलेंस के सहारे जिला अस्पताल लाया जा रहा है।