भदोही: दस वर्षीय बालक कोरोना पॉजिटिव, परिवार के 15 सदस्यों की रिपोर्ट आना बाकी
बालक के परिवार के एक शख्स की कोरोना से मुम्बई में हो चुकी है मौत
भदोही। भदोही जिले में दस वर्षीय बालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बालक कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ मुम्बई से यहां ज्ञानपुर तहसील के रमईपुर गांव अपने घर आया था। परिवार के अन्य सदस्यों की भी रिपोर्ट आई बाकी है और सभी लोगों को महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय में आइसोलेट किया गया है।
एडिशनल सीएमओ जेपी सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले मुम्बई से रमईपुर एक परिवार लौटा था। उसके परिवार के एक सदस्य की मौत कोरोना वायरस से मुम्बई में हुई थी। जिसका दाह संस्कार करने के बाद पूरा परिवार गांव लौट आया था। यहां आने पर परिवार के कुछ लोगों में लक्षण मिलने पर सोलह लोगों का स्वैब स्वास्थ्य विभाग ने लेकर प्रयागराज जांच के लिए भेजा था। आज शुक्रवार को सोलह में एक दस वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
महाराज बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयनरेश ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव दस वर्षीय बालक को परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रखा गया है।
अस्पताल में आइसोलेट परिवार के 15 लोगों की रिपोर्ट शाम तक आने की संभावना है। संक्रमित मरीज के गांव में प्रशासन रवाना हो गयी है।
जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजो की संख्या चार हो गयी है जिनमे जिसमे बिहार का एक युवक रिकवर हो चुका है। दूसरा औराई का संक्रमित युवक रिकवरी के करीब है। उसकी एक रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जबकि सेमराध के एक युवक का उपचार चल रहा है।