औरैया हादसे में जान गंवाने वाले भदोही के मुकेश की आज थी पहली मैरिज एनिवर्सरी

परिवार में मातम का माहौल

घटना में मृतक के परिवार का एक और युवक है गम्भीर रूप से घायल

भदोही। औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे में भदोही के एक युवक की मौत हुई है और एक युवक घायल है। दोनो युवक एक ही परिवार के हैं और जयपुर में फर्नीचर बनाने का काम करते थे। मृतक युवक के घर मातम का माहौल है और घायल युवक परिजन उसके शकुशल लौटने की कामना कर रहे हैं। जिस युवक की मौत हुई है उसकी आज उसकी पहली मैरिज एनिवर्सरी भी है। 

मृतक मुकेश के घर जुटे ग्रामीण

हादसे में जान गंवाने वाले मुकेश विश्वकर्मा भदोही के औराई थाने के उगापुर डीह का रहने वाला है। तीन माह पहले वह जयपुर गया था। वहां वह अपने परिवार के सुनील विश्वकर्मा के साथ फर्नीचर बनाने का काम करता था लेकिन लाकडाउन में काम बंद होने के बाद जब गुजारा करना मुश्किल हो गया तब एक दिन पहले यह अपनी मां से खाते में पैसे मंगाया और दोनो ट्रक से घर आने लगे। जिस ट्रक से वो वापसी कर रहे थे वह औरैया में दुर्घटना की शिकार हो गयी और उसमें 24 लोग काल के गाल में समा गए।

मृतक मुकेश

मृतकों में मुकेश विश्वकर्मा भी शामिल है जबकि सुनील विश्वकर्मा का पैर टूट गया है। मृतक मुकेश की मां ने बताया कि बेटे से उसकी कल बात हुई थी तब उंसने बताया था कि वह ट्रक में बैठ गया है लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी एहसास नही था कि मुकेश की मौत की खबर आएगी।