कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए शिक्षक दंपत्ति प्रति दिन बांट रहे एक हजार मास्क

एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ के साथ गाँव-गाँव जाकर बांट रहे मास्क व साबुन

कौशाम्बी। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कौशांबी जिले के एक शिक्षक दंपत्ति लगातार मेहनत कर रहे हैं। परिषदीय स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक दंपति घर में मास्क तैयार करवाते हैं और सक्षम अधिकारियों के साथ मिलकर गांव गांव जाकर जरूरतमंदों के बीच वितरित करते हैं। यह शिक्षक दंपति अब तक लगभग 3000 से अधिक मास्क कई गांव में जाकर बांट चुके हैं। मास्क के साथ ग्रामीणों को साबुन भी देकर उन्हें मारने का तरीका भी बताते हैं।

कड़ा विकास खंड के सौरई बुजुर्ग स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक अजय कुमार व उनकी पत्नी शशि देवी लॉक डाउन के चलते इन दिनों घर पर रह रहे हैं। समाज सेवा से जुड़े यह शिक्षक दंपत्ति लॉक डाउन के दौरान अपने घर पर ही महिलाओं और बालिकाओं के साथ मिलकर कपड़े का मास्क तैयार करते हैं। जिसके बाद शिक्षक अजय कुमार एसडीएम सिराथू व खंड विकास अधिकारी कड़ा समेत अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर गांव गांव पहुंच जरूरतमंदों को मास्क वितरित करते हैं। मास्क के साथ साबुन देकर शिक्षक अजय कुमार लोगों से हाथ धुल कर कोरोना वायरस से बचने का तरीका भी बताते हैं। शिक्षक अजय कुमार का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान वह जरूरतमंद लोगों को मास्क व साबुन वितरित करते रहेंगे। उप जिलाधिकारी सिराथू राजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जिस तरह के शिक्षक दंपत्ति कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों के बीच जाकर मास्क व साबुन वितरित करते हैं इससे और लोगों को सीख लेकर इस महामारी के समय सामाजिक कार्य में जुटना चाहिए।