लाकडाउन: रिनाइसेन्स फाउंडेशन ने बांटा फ़ूड पैकेट
गाजियाबाद। कोरोना वायरस से बचाव के लिये किये गए लाकडाउन के दौरान जरूरतमन्द लोगों के लिए ‘रिनाइसेन्स फाउंडेशन’ लगातार कार्य कर रहा है।

मंगलवार को फाउंडेशन ने जरूरतमंद गाजियाबाद के राहुल विहार के जरूरतमन्द लोगों के लिए भोजन का पैकेट तैयार कराया। भोजन का पैकेट तैयार करने के बाद उसे राहुल विहार पुलिस चौकी को सुपुर्द किया गया जहां पुलिस के सहयोग से भोजन के पैकेट जरूरतमन्द लोगों में वितरित किये गए। भोजन पैकेट तैयार करने लेकर प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग का बेहद ध्यान रखा गया।