शिक्षक ने कोरोना से लड़ने के लिए दिया 21 हजार का योगदान
भदोही। वैश्विक महामारी से लड़ रहे अपने देश के मदद के लिए जहां एक ओर डाक्टर, नर्सें और पुलिस के जवान कोरोना योद्धा के रूप में अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इस विषम घड़ी में शिक्षक भी अपने अपने स्तर से योगदान देने में पीछे नहीं हैं।
ऐसे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के प्रेरणा से प्रेरित होकर राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद को 21000/-( इक्कीस हजार रुपए) का चेक राहत कार्य के लिए दिया। इसके पूर्व भी अशोक कुमार गुप्ता द्वारा एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया जा चुका है। अशोक कुमार गुप्ता द्वारा ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से सम्पूर्ण विश्व को निजात दिलाने के लिए दिनांक 10 अक्टूबर 2017 से वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है