भोजन की कमी अफवाह,विवाद में पांच बच्चो को डुबाया

भोजन की कमी से हुई मौत का जिलाधिकारी ने किया खंडन

घर मे पर्याप्त मात्रा में मिला समान,पति करता रहता था झगड़ा

भदोही में एक महिला द्वारा अपने पांच बच्चों को गंगा में डुबाये जाने के मामले में जिलाधिकारी ने फैली अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि महिला अपने पति से हो रहे झगड़े के कारण अपने पांच बच्चों को गंगा में फेंक दिया जबकि इस मामले में अफवाह फैलाया गया है कि महिला लाकडाउन में भोजन न होने के कारण बच्चों को गंगा में डूबा दिया जबकि यह पूरी तरह असत्य है। महिला के घर भोजन की कोई कमी नही थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने भी कहा कि महिला के घर भोजन राशन की कोई कमी नही थी। महिला के घर में खाना भी बना हुआ था। ऐसे में यह एक अफवाह है कि भोजन न होने के कारण महिला ने ऐसा कदम उठाया। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाये जाने के मामले में कार्यवाई की जाएगी।

गौरतलब हो कि रविवार को जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद में मंजू यादव नामक महिला ने अपने पांच बच्चों को घर से लाकर गंगा में डूबा दिया था। पूछताछ में महिला ने भी बताया था कि पति से लगातार हो रहे झगड़े से परेसान होकर उसने ऐसा कदम उठाया। उसने तीन बेटी और दो बेटे को गंगा में डुबाया था जिसमे रविवार की देर शाम तक दो लड़कियों का शव गंगा से बरामद किया जा चुका है। बाकी तलाश में गोताखोर जूट हुए हैं। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है और उसके पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है