भदोही मामले में सम्पादकों सहित कई पर FIR

महिला द्वारा पांच बच्चों के गंगा में फेंके जामे मामले में अफवाह को लेकर हुई कार्यवाई

विवाद के कारण हुई घटना को लाकडाउन में भोजन की कमी से हुई घटना बताने पर कार्यवाई

भदोही। भदोही में पांच बच्चों को गंगा में डुबो कर जान लेने के मामले से जुड़े एक समाचार को लेकर एक न्यूज़ एजेंसी सहित दो मीडिया संस्थानों के सम्पादक और रिपोर्टर सहित दो अन्य ट्विटर यूजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला पति से विवाद के कारण अपने बच्चों को गंगा में डूबा दिया था जबकि दो मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित खबर में बताया गया कि लाकडाउन में भोजन न होने के कारण महिला ने यह कदम उठाया जबकि इस असत्य है। पुलिस ने धारा 51, 54, 188 और 505 (1)(b) के तहत मामला दर्ज किया है।

गौरतलब हो कि रविवार को जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के जहाँगीराबाद में एक महिला मंजू देवी ने अपने पांच बच्चों में तीन बेटियां और दो बेटे को गंगा में डुबो दिया था। स्थानीय मीडिया और पुलिस को महिला ने बताया था कि उसने ऐसा लगातार हो रहे पति से झगड़े के बाद किया जबकि पति का दावा था कि वो घटना के समय झारखंड था और वहां से लौट रहा था। इस मामले में पुलिस का आरोप है कि उपरोक्त लोगों द्वारा अफवाह फैलाई गई कि महिला ने ऐसा कदम लाकडाउन में भोजन न होने के बाद किया जबकि यह पूर्णतया असत्य है। इस मामले में महिला के चार बच्चों का शव गंगा से बरामद कर लिया गया है एक तलाश जारी है