पांच बच्चों को महिला ने गंगा में डुबाया, तलाश जारी
भदोही। भदोही में एक महिला द्वारा अपने पांच बच्चों को गंगा में फेंकने का मामला सामने आया है।
मामला गोपीगंज कोतवाली के जहांगीराबाद का है जहां एक महिला ने अपने पांच बच्चों को गंगा में फेंका है। गंगा किनारे बैठी महिला ने पत्रकारों से पूछे जाने के बाद बताया कि उसने अपनी तीन बेटी और दो बेटे को गंगा में फेंक दिया है। उसने बताया कि पति से उसका विवाद चल रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश में जुटी है और महिला से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटाने में लगी है। गंगा किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा है। लोग महिला के इस कदम की जानकारी लगते ही दांतो तले उंगली दबा ले रहे हैं। इस मामले में गोपीगंज थानाध्यक्ष ने बताया गोताखोर तलाश में जुटे हैं लेकिन महिला के मानसिक स्थिति ठीक नही लग रही है। इसके बच्चे घर पर नही मिले हैं जिसे लेकर बताया जा रहा है कि महिला ने बच्चों को गंगा में फेंक दिया है। हम सभी मौके पर मौजूद हैं और जब तक बच्चे मिल न जाय तो तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी।