48 साल बाद मिला न्याय, महिला हुई बुजुर्ग
मुरादाबाद 48 साल बाद मिला न्याय, महिला को पति की पेंशन पाने में इतने वर्ष लग की महिला बुजुर्ग हो गई यह घटना मुरादाबाद की है ।
48 साल बाद सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला है , लेकिन अब उर्मिला देवी न्याय शब्द का अर्थ ही भूल चुकी है , हालांकि देरी से मिले इंसाफ से परिवार के लोग संतोष जरूर जाहिर जरूर कर रहे है , दरअसल उर्मिला देवी के पति की सन 1971 के दंगों में उर्मिला देवी के पति की मौत हो गयी थी , उर्मिला देवी के पति शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर तैनात थे ,1971 से लेकर अब तब से कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने के बाद अब उर्मिला देवी को इंसाफ मिला है , आज उर्मिला की उम्र 80 साल से अधिक है ।