भदोही लोकसभा- ये हैं सबसे शिक्षित प्रत्याशी, तीसरी बार लड़ रहे लोकसभा का चुनाव

भदोही। लोकसभा चुनाव में हावी हुई जातीय राजनीति की शोर में प्रत्याशियों की योग्यता से जुड़े विषय गायब होते दिखाई दे रहे हैं। यही हाल भदोही लोकसभा का भी है जहां जातीय समीकरण के दम पर मैदान फतह करने की समीकरण सभी बैठा रहे हैं लेकिन अगर शैक्षिणक योग्यता पर नजर डाले तो मैदान में उतरे 12 प्रत्याशी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रत्याशी डॉ अखिलेश द्विवेदी सबसे शिक्षित प्रत्याशी हैं। जबकि राष्ट्रीय दलों में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी हाई स्कूल और बसपा गठबंधन प्रत्याशी एमए प्रथम वर्ष तक शिक्षित हैं।

अखिलेश द्रिवेदी

एनसीपी से चुनाव लड़ रहे डॉ अखिलेश अखिलेश जनपद के औराई विधानसभा अंतर्गत उचेठा के बाड़ी ग्रामसभा के निवासी हैं। उन्होंने जन्तु विज्ञान से परास्नातक और पीएचडी के साथ एलएलबी के डिग्रीधारक हैं। छात्र जीवन से राजनीति करने वाले डॉ अखिलेश  केएन पीजी ज्ञानपुर के छात्र संघ महामंत्री भी रह चुके हैं और तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वो दो बार विधानसभा का भी चुनाव लड़ चुके हैं। अपनी चुनावी रणनीति ओर बात करते हुए डॉ अखिलेश कहते हैं कि राष्ट्रीय दलों में उन्हें छोड़कर सभी बाहरी हैं। वो स्वच्छ छवि के नेता हैं और उन्हें भदोही के विकास की फिक्र है। अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वो सबसे पहले काशी नरेश महाविद्यालय को विश्वविधालय बनवाने के साथ हंडिया पीजी कालेज को स्वायत्तशाषी घोषित कराएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा हंडिया में आयुर्वेद विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी, उसे सरकार ने तोड़वा दिया था लेकिन मैं उसे बनवाऊंगा। औराई की बन्द पड़ी चीनी मिल शुरू कराना, कालीन निर्यातकों को प्रोत्साहन राशि दिलाना और घर से दूर रहकर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के आई कार्ड पर एलपीजी गैस निशुल्क दिलाना उनकी प्राथमिकता में होगा। उनका कहना है कि अब अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को जनता पसन्द नही कर रही इसलिए आने वाला समय उनका होगा।

डॉ अखिलेश द्विवेदी को पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में 7734 हजार वोट प्राप्त हुए थे जो कुल पड़े वोट की तुलना में 0.42 फीसदी थे। अब यह देखना होगा कि सबसे शिक्षित प्रत्याशी अखिलेश द्विवेदी का इस चुनाव में जनता कितना साथ देती हैं। भदोही लोकसभा चुनाव में भाजपा से पूर्व विधायक रमेश बिन्द, बसपा गठबंधन से पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा और कांग्रेस से पूर्व सांसद रमाकांत यादव सहित कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। 

अखिलेश द्रिवेदी

Leave a Reply