9 करोड़ की भूमि मुक्त अलीगढ़

अलीगढ़ नगर निगम ने पुलिस बल के साथ मुक्त करायी 9 करोड़ की बहुमूल्य भूमि।

नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह ने बताया कि जीवनगढ़ गाटा संख्या 361 लगभग 6340 वर्गमीटर भूमि बेगपुर कंजौरा शासकीय अभिलेखों में मरघट के रूप में दर्ज है इस पर नगर निगम द्वारा जनहित में अमृत योजना अन्तर्गत ओवरहैड टैंक का निर्माण किया जा रहा था परन्तु उक्त भूमि के फंट पर अवैध कब्जाधाराकों द्वारा कब्जा किये जाने के कारणय जनहित का कार्य बाधित हो रहा था। सूचना प्राप्त होने पर नगर निगम व पुलिस व जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये सभी अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुये सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया है।जोनल अधिकारी अजीत कुमार राय ने बताया कि गाटा संख्या 361 लगभग 6340 वर्गमीटर बेशकीमती सरकारी भूमि है। उन्होनें बताया कि इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते ही जनहित में ओवर हैड टैंक का कार्य को गति मिलेगी साथ-साथ क्षेत्रीय नागरिकों को काफी सहूलियतें भी मिलेगी ।

Leave a Reply