मसूद अजहर ग्लोबल आतंकी घोषित

नई दिल्ली मौलाना मसूद अजहर भारत मे आतंकी गतिविधियां चलाता था ,अक्सर धमाकों और कश्मीर के युवायों को बहका कर उनको आतंकी गतिविधियों में ढकेल देता था,हाल में है सेना पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में इसी के ठिकाने पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था इसके ग्लोबल आतबकी घोषित करने में चीन अक्सर बढ़ा बन रहा था इसके आतंकी घोषित होने से मोदी की बड़ी विजय मानी जायेगी मौलाना मसूद अज़हर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का स्थापक और नेता है। जैश-ए-मोहम्मद जिसे संक्षेप में जैश भी कहते हैं पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सक्रिय एक आतंकी संगठन है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत में हुए पठानकोट हमले के बाद उसे हिरासत में ले लिया था।

Leave a Reply