बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को भाजपा का समर्थन, कहा मैं करूँगा जनेऊ की रक्षा
भदोही। ज्ञानपुर के निर्दल बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने अपने आवास पर समर्थकों के साथ सभा करते हुए भदोही लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रमेश बिंद को समर्थन देने का एलान किया है। इस दौरान उनकी सभा में पूर्व मंत्री और भाजपा से औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर भी मौजूद रहे और विजय मिश्रा के समर्थन के बाद उन्होने भदोही सीट से भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया।
गौरतलब है कि भदोही लोकसभा सीट से भाजपा ने बसपा से आए मिर्जापुर के मझवा के पूर्व विधायक रमेश बिंद को अपना प्रत्याशी बनाया है। लेकिन हाल ही में ब्राम्हण समाज पर की गयी आपत्तीजनक टिप्पड़ी का वीडियो वायरल होने के बाद उन पर ब्राम्हण विरोधी होने के आरोप लगने लगे थे लेकिन ज्ञानपुर से निर्दल विधायक विजय मिश्रा के समर्थन के बाद माना जा रहा है कि उनका यह संकट अब दूर हो सकता है क्योंकिे विजय मिश्रा भदोही में ब्राम्हाण समाज के बड़े नेता माने जाते हैं और उनकी बसपा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा से राजनीतिक अदावत चली आ रही है। जिसके बाद उन्होने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला लिया है। इस दौरान सभा को संबोिधित करते हुए उन्होने भाजपा प्रत्याशी रमेश विंद के वायरल वीडियो पर कहा कि उन्होने यह बयान बसपा में रहने के दौरान दिया था और उनको दूसरे दल के लोग विवादित टिप्पड़ी करने के लिए विवश किया था और साजिश के तहत तहत उनसे यह बात बुलवाई गयी। उन्होने काह कि यह चुनाव देश की सुरक्षा से जुड़ा है और पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है इसलिए उनका समर्थन भाजपा और मोदी को है। उन्होनेे दावा किया कि भदोही लोकसभा सीट पर सभी ब्राम्हण भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिंद के समर्थन में वोटिंग करेंगे। िविजय िमिश्रा के इस समर्थन के बाद भदोही का राजनीतिक समीकरण तेजी से बदला है और यह देखनेे वाली बात होगी कि इसे लेकर बसपा और कांग्रेस की क्या प्रतिक्रिया होती है।