मोदी ने खोला राज -रमजान के पहले मोदी ने दिया मुसलमानों को यह तोहफा

भदोही में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और जम कर विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद प्रधानमंत्री जहां आत्मविश्वास से भरे दिखे तो वहीं उन्होंने रैली में बेकाबू हुई भीड़ को भी अपने भाषण से संतुलित किया। जनसभा में उन्होंने मुश्लिम वर्ग के हितों के लिए उठाए कदम का जिक्र कर जहां मुश्लिम समाज को भी साधने की कोशिश की तो वहीं सन्त रविदास नगर का नाम भदोही करने वाले पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बहाने मायावती पर हमला बोल गठबंधन को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने सन्त रविदास को मानने वाले दलितों के साथ अन्य वर्ग को खुद से जोड़ने की कोशिश की। उन्होंने भदोही की कालीन उद्योग पर बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार में निर्यात बढ़ा है तो बुनकरों को रोजगार भी मिला है और 23 मई के बाद वापसी करते ही उनकी सरकार राष्ट्रीय व्यापारिक संघ बनेगा और इससे देश को काफी लाभ होगा। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचने के बाद यहां बाबा सेमराधनाथ, हरिहरनाथ, माता सीता और गंगा को प्रणाम कर शहीद झूरी सिंह और शीतल पाल को नमन करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भारत इस स्थिति में है कि उसे सऊदी से लेकर सऊदी अरब अमीरात और फलीस्तीन से लेकर रूस तक पूरे के देश भारत को ऊना सबसे बड़ा सम्मान दे रहे हैं। देश पर अगर किसी ने नजर उठाई तो उसे जवाब भी दिया है। उन्होंने कहा जब देश का जवान शहीद होता है तो महसूस होता है कि हमारे परिवार का सदस्य शहीद हुए है। लेकिन हमारे जवानों पर हमला हुआ तो उसका सवाब भी सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर दिया गया है। उन्‍होने कहा कि भारत के 850 लोग सउदी के जेल में बंद थे। लेकिन जब वहां के क्राउस प्रिंस आए तो उनसे निवेदन किया कि रमजान को देखते हुए जेल में बंद भारतीयों को छोड़ दिया जाय और रमजान को देखते हुए यह काम हुआ और जेल में बंद भारतीय अपने परिवार के पास लौटे। उन्‍होने कहा कि वो मुस्लिम बहनों से कहना चाहते हैं क‍ि दुनिया के दूसरे देशों में तीन तालाक की परंपरा नहीं है, यहां तक कि मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक खत्‍म किया जा चुका है। इसलिए वो देश की मुस्लित महिलाओं को बराबरी का हक दिलाने के लिए तीन तालाक पर बिल लाए लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया और कांग्रेस चाहती है कि मुस्लिम महिलाएं यह दर्द सहती रहे। कांग्रेस मुस्लिम महिलाओं को डर में जीने के लिए मजबूर कर रही है लेकिन वो ऐसा नहीं होने देंगे। 
इसके साथ ही उन्‍होने सपा-बसपा गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि जब बुआ और बबुआ एक दूसरे के कट़टर दुश्‍मन थे तब उस समय यहां का नाम संत रविदास नगर रखा गया लेकिन बुआ के बबुआ ने अहंकार में इस जिले से संत रविदास का नाम हटा दिया। उन्‍होने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि क्‍या यह संत का अपमान नहीं है। आज बुआ उसी बबुआ के लिए वोट मंगा रही हैं जिसने संत का अपमान किया। यहां के कालीन उद्योग पर कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा कालीन उत्पादक देश भारत है। दुनिया के बाजार में हमारी आधी हिस्सेदारी हो इसके लिए बुनकरों व्यापारियों के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं। छूट मिल रही है मदद की जा रही है। 23 माई के बाद वापसी होते ही व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाएंगे। जिससे व्‍यापारियों के समस्‍याओं का हल किया जायेगा और उद्योग व्‍यापार उंचाई पर जायेंगे।  
उन्‍होने कहा दुनिया की सबसे बड़ी संस्‍था ने आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया और इसे लेकर विपक्षी कह रहे है कि चुनाव को देखते हुए मोदी ने ऐसा कराया है। लेकिन जनता को इससे बहुत संतोष हुआ है और यही भारत की बढ़ती ताकत का असर है। उन्‍होने कहा कि इसे चुनावी चश्‍मे से देखने के कारण ही कांग्रेस की आज यह हालत हुई है। लेकिन दुनिया भर भारत की गूंज सुनाई दे रही है और इसके पीछे आपकेे वोट की ताकत है। उन्‍होने कहा कि देश ने चार तरह की राजनीति देखी है। जिसमें नामपंथी, वामपंथी, दाम दमनपंथी की राजनीति हुई लेकिन हम विकास पंथी की राजनीति करते हैं। लंबे समय तक देश के समृद्ध राज्‍य का सीएम रहा, आपने प्रधानसेवक बनाया। 18 वर्ष बहुत लंबा समय होता है लेकिन मेरे उपर एक भी दाग नहीं है। न ही मेरे रूपए, बंगले, भाई-भतीजे की चर्चा हो रही है। मैने अपने किसी सगे रिश्‍तेदार को फायदा नहीं पहुंचाया लेकिन ये महामिलावटों को जब मौका मिलता है तब ये लोग अपने रिश्‍तेदारों के रिश्‍तेदारों को मालामाल कर देते हैंं। महा‍मिलावटों ने सत्‍ता को अपने दौलत का जरिया बना रखा है। लेकिन मेरा मंत्र बेघरों को घर देना, बिजली कनेक्‍शन देकर अंधेरे को उजाले में बदला, और आयुष्‍मान योजना देकर लोगों को चिंतामुक्‍त करना है। उन्‍होने 12 मई को होने वाले मतदान में भाजपा के भदोही प्रत्‍याशी रमेश बिंद और फूलपुर प्रत्‍याशी केशरी देवी पटेल को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि पूरे उत्‍तर प्रदेश में भाजपा के प्रत्‍याशी वाराणसी से अधिक वोटों से चुनाव जीतें इससे उन्‍हे बहुत अधिक खुशी होगी। 
इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, विधायक दीनानाथ भाष्‍कर, रविन्‍द्रनाथ त्रिपाठी सहित अन्‍य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply