बीजेपी राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव में -योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कुशीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता जान चुकी है दुनिया की कोई ताकत मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकती , आज से 5 साल पहले कोंग्रेस का कुशासन था पिछले 10 साल तक कांग्रेस ने शासन किया 60 साल तक कांग्रेस की सरकार रही ,यूपीए की सरकार में अविश्वास का वातावरण था मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद कहा था कि बिना भेदभाव सबका विकास होगा मोदी जी ने गरीबों को गैस कनेक्शन दिया आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज का तोहफा दिया,।इसके अलावा गरीबों के जीवन सुधारने के लिए कई योजनाएं चलाई।पहले की सरकार में हमारे जवान शहीद होते थे सरकार मौन रहती थी ,चीन सीमा में घुस जाता था सरकार मौन रहती थी लेकिन आज स्थिति दूसरी है औज हमारा देश आंतक को पनाह देने वाले के घर में घुसकर सबक सिखा रहा है।एक बार फिर मोदी पर विश्वास करिए देश से नक्सलवाद , अतंकवादी समाप्त होगा।मोदी जी की सफल नीति से पाकिस्तान आज अलग थलग है आज भारत सौर शक्ति बना है.।मोदी जी के आह्वान पर यूपी में बीजेपी की सरकार बनाई आज यूपी विकाश की रह पर है ।कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना रहे हैं जितना धन लग रहा है दे रहे हैं।प्रधानमंत्री सम्मान निधि के पहले किसानों का कर्ज माफ किया और फिर किसानों को सम्मान निधि देकर उनकी मदद की हमारी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए खूब काम किया है हमने तय किया है कि जब तक खेत में गन्ना है चीनी मिले बंद नहीं होगी ।अब यूपी में कानून का राज चलेगा अपराधियों को या तो जेल जाना पड़ेगा या फिर राम नाम सत्य होगा एक तरफ भाजपा है दूसरी तरफ विरोधी दलों की सरकार रही ….कांग्रेस का घोषणा पत्र लगता ही नहीं है कि किसी राजनीति दल का है …कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में अतकियो की बात करती है …इतना साल शासन करने के बाद भी कांग्रेस गरीबी ख़तम नहीं कर पाई ..अभी तक देश के लोगों का खाता भी नहीं खुलवा पाई…चुनाव के बाद किसान सम्मान निधि का बकाया रुपया खातों में आना शुरू हो जाएगा..एक तरफ भाजपा की सरकार राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मैदान में है