गठबंधन से बीजेपी को फायदा- उमाभारती
हमीरपुर में भाजपा की केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन पर तंज करते हुए कहा कि जब उनसे पूछा जाता था कि टू जी थ्री जी क्या है तो वो कहते थे मुझे नही मालूम ,वही सपा बसपा के गठबंधन के बारे में कहा कि गठबंधन में हल्दी की गांठ लगती है लेकिन इस बंधन में तो जहर की गांठ लगी हुई है जो कभी नही चल सकता उन्होंने कहा कि न ही सपा को शिवपाल का चांटा भूल सकता है जो बसपा सरकार में लगा था और न ही बसपा को मायावती के ऊपर हुआ हमला जो सपाइयो ने किया था। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन भाजपा के लिए फायदेमंद है वही चुटकी लेते हुए कहा कि साईकिल पे हाथी सबार हो गया है।