नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कोरोना संक्रमित!
जिला पंचायत सदस्य ने कहा उनकी रिपोर्ट आई थी नेगेटिव, उनके नाम का संक्रमित शख्स होगा कोई और
भदोही। भदोही जिले में गुरुवार को 230 कोरोना संक्रमित पाए गए। सूची में एक कोरोना संक्रमित मरीज का नाम नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य से मिलता हुआ है। आशंका जताई गई है कि जिला पंचायत सदस्य ही संक्रमित हैं लेकिन जब उनसे बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि वो ठीक हैं। जब उनसे पूछा गया कि आपने कोविड टेस्ट कराया था तो उन्होंने नेटवर्क प्रॉब्लम बताकर नेटवर्क में आकर बात करने की बात कही है। बड़ी बात है कि कोरोना मरीज की सूची में जो नाम, गांव है वही जिला पंचायत सदस्य का नाम और उनके गांव का नाम है। यह जांच औराई में कराया गया है। RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है। अगर वाकई में यह संक्रमित मरीज नवनिर्वाचित सदस्य हैं तो उनका मिलना जुलना लगातार जारी है। उन्हें एहतियात के तौर पर तत्काल आइसोलेट होकर अपना उपचार करना चाहिए साथ ही उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी अपना टेस्ट करना चाहिए।
अपडेट
इस मामले में जिस जिला पंचायत सदस्य के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है उनके एक समर्थक ने उनसे बात कर बताया कि उन्होंने अपना टेस्ट कराया था लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव थी। लिस्ट में जो उनके नाम से मिलता है शख्स पॉजिटिव है वो कोई और है।
शासन को करना चाहिए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की जांच
प्रदेश में नवनिर्वाचित सदस्यों की कोविड जांच कराए जाने की आवश्यकता है। देखने मे आ रहा है कि नवनिर्वाचित सदस्य लगातार जीत की खुशी में जनसम्पर्क कर रहे हैं ऐसे में अगर कोई नवनिर्वाचित सदस्य पॉजिटिव होगा तो इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा।