भदोही जिला पंचायत- सपा 10, भाजपा 04 और बसपा जीती 03 सीट, निषाद पार्टी 01 और 08 सीट पर निर्दलों का कब्जा
भदोही। भदोही जिले में हुए पंचायत चुनाव के पूरे नतीजे आने में दो दिन लग गए। दो मई से शुरू हुई मतगड़ना चार मई तक चली। मंगलवार की देर रात में निर्वाचित 26 जिला पंचायत सदस्यों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किया गया। जीते हुए प्रत्याशियों में भाजपा के सिर्फ चार प्रत्याशी ही जीत हासिल कर सके हैं जबकि जीते हुए दस जिला पंचायत सदस्यों को समाजवादी पार्टी ने अपना कार्यकर्ता बताया है। चुनाव में बसपा समर्थित तीन और निषाद पार्टी समर्थित एक प्रत्याशी को जीत मिली है। जबकि आठ प्रत्याशी निर्दल चुनाव जीते हैं।
चुनाव जीतने वाले चार से पांच ऐसे प्रत्याशी हैं जो भाजपा से टिकट मांग रहे थे लेकिन भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी नही बनाया लेकिन फिर भी वो चुनाव लड़े और उन्हें जीत हासिल हुई। इसके साथ ही जिले के सभी ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सहित अन्य पदों के परिणाम आ चुके हैं।
जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख बनने के लिए दांव पेंच का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि भाजपा अमित सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित कर सकती है तो भाजपा विधायक के परिवार से जीते दो जिला पंचायत सदस्यों में से भी एक अध्यक्ष के लिए दावेदारी कर सकते हैं। इसके अलावा सपा भी अध्यक्ष प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है और भी कई प्रत्याशी मैदान में आ सकते हैं।
भदोही
फाइनल अपडेट लिस्ट
जिला पंचायत सदस्यों के जीत की हुई घोषणा -26/26
वार्ड नम्बर 1 से सपा समर्थित प्रत्याशी सीमा यादव
वार्ड नम्बर 2 से सपा समर्थित प्रत्याशी अवधेश कुमार कन्नौजिया
वार्ड नम्बर 3 से सपा समर्थित प्रत्याशी निशा सरोज
वार्ड नम्बर 4 से सपा समर्थित प्रत्याशी नीरा यादव
वार्ड नम्बर 5 से निर्दल प्रत्याशी सुनीता
वार्ड नम्बर 6 से बसपा प्रत्याशी ज्योति
वार्ड नम्बर 7 से निर्दल प्रत्याशी आशीष सिंह
वार्ड नम्बर 8 से निर्दल प्रत्याशी चंद्र भूषण त्रिपाठी
वार्ड नम्बर 09 से निर्दल प्रत्याशी अनिरुद्ध त्रिपाठी
वार्ड नम्बर 10 से भाजपा प्रत्याशी फूलचंद्र
वार्ड नम्बर 11 से निषाद पार्टी से समर्थित प्रत्याशी मुनेश्वर गुप्ता
वार्ड नम्बर 12 से सपा समर्थित प्रत्याशी विष्णु लाल कन्नौजिया
वार्ड नम्बर 13 से सपा समर्थित प्रत्याशी मनोज कुमार
वार्ड 14 से निर्दल प्रत्याशी अंजनी शुक्ला
वार्ड नम्बर 15 से निर्दल प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद पाल
वार्ड नम्बर 16 से निर्दल प्रत्याशी शालनी सरोज
वार्ड नम्बर 17 से भाजपा प्रत्याशी छाया देवी
वार्ड नम्बर 18 से बसपा प्रत्याशी धनराज
वार्ड नम्बर 19 से बसपा प्रत्याशी राम जियावन
वार्ड नम्बर 20 से सपा समर्थित प्रत्याशी श्याम कुमारी मौर्या
वार्ड नम्बर 21 से निर्दल प्रत्याशी आरती
वार्ड नम्बर 22 से सपा समर्थित प्रत्याशी जगदीश यादव
वार्ड नम्बर 23 से सपा समर्थित प्रत्याशी सूबेदार यादव
वार्ड नम्बर 24 से भाजपा प्रत्याशी अमित सिंह
वार्ड नम्बर 25 से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी
वार्ड नम्बर 26 से सपा समर्थित प्रत्याशी उषा देवी जीती
पार्टी विवरण घोषित प्रत्याशी 26/26
भाजपा – 04
सपा समर्थित – 10
बसपा 03
निषाद पार्टी समर्थित – 01
निर्दल – 08