भाजपा मीडिया प्रभारी बेहद कम उम्र बने बीडीसी, ब्लॉक प्रमुख की सीट पर निगाह, दिग्गजों ने दी बधाई
भदोही। डीघ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा सराय जगदीश वार्ड संख्या 1 से 3 व ग्राम सभा किशनदेवपुर वार्ड संख्या 9 से 13 में दीपक अनंत मिश्र 219 मत पाकर अपनी जीत पक्की की। दीपक अनंत मिश्र के निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेंद्र कुमार को 191 वोट मिले। जबकि 187 वोटों के साथ राम आसरे पाल तीसरे स्थान पर रहे। बता दे दीपक अनंत भदोही जिले के मात्र 22 वर्ष में ये मुकाम हासिल किये है। ये भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखते है वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी भी है। डीघ ब्लाक के वार्ड नं. 117 काफी दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला।
नवनिर्वाचित दीपक को सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त, राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा जी के निजी सचिव आदित्य त्रिवेदी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के निजी सचिव रवि रंजन जी व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री आनंद स्वरूप शुक्ला, नागेंद्र सिंह जी, सुनील मिश्र, बउ सिंह, रत्नाकर पाठक, प्रशांत सिंह चिट्टू ,संजय मिश्रा, अखंड सिंह ने बधाई दी है।