विद्युत शार्ट सर्किट से दो लाख का सामान जलकर खाक


भदोही(सुरियावां) मनोज वर्मा। सुरियावां क्षेत्र के चकबंशीधर गांव में शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग जाने से करीब दो लाख का नुकसान हुआ है। 

जले इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ पीड़ित परिवार


चकबंशीधर में बृजलाल मिश्रा का मकान है। पीड़ित के मुताबिक मकान में ताला बंद कर सभी खेत में चले गए थे। इस दौरान अचानक घर से उठता धुंआ देख पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। परिवार के लोगों ने बताया कि दो फ्रिज, एक वाशिंग मशीन, 32 इंच की टीवी, 35 हजार नगद, अनाज और इसके अलावा कपड़े प्लास्टिक के बर्तन जलकर खाक हो गया। इसकी कीमत करीब दो लाख बताई गई है। इस संबंध में बृजलाल के पुत्र सुनील मिश्रा ने जिला प्रशासन को सूचना देकर आर्थिक मदद की मांग की है।