प्रेमिका को फोन कर बुलाया और सिर में मार दी गोली
भदोही। भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात किशोरी की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। यह घटना प्रेम प्रसंग के कारण हुई।
आरोपी और मृतक किशोरी काफी दिनों से एक दूसरे के संपर्क में थे। कल आरोपी ने किशोरी को फोन कर मिलने के लिए बुलाया और वहां उसके सिर में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी को लगता था की किशोरी उसके अलावा किसी और से बात करती है और इसी शक में उसने किशोरी की गोली मारकर जान ले ली। आरोपी ने हत्या करने का पूरा प्लान पहले से ही बना लिया था और उसने मिर्जापुर में किसी से अवैध तमंचा खरीदा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी अरविंद और सहयोग करने वाले उसके भाई दोनो को तमंचे के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।