किशोरी की गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

भदोही(सुरियावां) मनोज वर्मा । खबर भदोही जिले से है जहां एक किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है हत्या के बाद हत्यारा फरार हो गया है। किशोरी अपने घर के पास खेत में शौच करने गई थी उसी दौरान उसको गोली मारी गई है मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस

घटना सुरियावा थाना क्षेत्र के कन्तिरामपुर गांव की है बताया जाता है कि 18 वर्षीय अन्नू नाम की लड़की बुधवार की देर शाम अपनी बहन के साथ खेत में शौच करने गई थी उसी दौरान उसकी किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी है । हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया गया है पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्ध लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है वही इस हत्याकांड को प्रेम प्रसंग जोड़कर भी देखा जा रहा है ।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि हत्या की वजह क्या है।