रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर खुला डीलक्स शौचालय

चंदौली। एक तरफ भारतीय रेलवे जहां रेल यात्रियों के लिए ट्रेनों में प्लेटफार्म पर तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है, वहीं देश के तमाम बड़े स्टेशनों पर पूर्णतया वातानुकूलित डीलक्स शौचालय का निर्माण करा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन परिसर में पीपीपी मोड पर रेलवे द्वारा डीलक्स शौचालय और प्रतीक्षालय की शुरुआत की गई है. जिसमें यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जा रही है. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के मुख्य बिल्डिंग के ठीक बाहर यह डीलक्स शौचालय मौजूद है. जहां पर पैसेंजर को वॉशरूम और टॉयलेट के साथ-साथ क्लॉक रूम की भी सुविधा मिल रही है. 

दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर स्थित डीलक्स शौचालय


यात्रियों के लिए डीलक्स शौचालय में मौजूद है यह सुविधाएं :
◾️ पूर्णतया एयर कंडीशन लाउंज/ प्रतीक्षालय ◾️साफ सुथरा वॉशरूम और टॉयलेट◾️ यात्रियों के लिए साफ सुथरा यूरिनल◾️ महिला, पुरुष और दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग-अलग सेपरेट व्यवस्था◾️ यात्रियों के लिए आरामदायक सोफे और सेंटर टेबल की व्यवस्था◾️ बहुत ही कम किराए पर क्लॉक रूम उपलब्ध◾️ नाश्ता आदि के लिए कैफेटेरिया ◾️ सर्वोत्तम साफ-सफाई और हाइजीन की व्यवस्था 

प्रतीक्षालय
प्रतीक्षालय
प्रतीक्षालय में मौजूद स्टोर