LIC में अखिलेश पाल ने रचा इतिहास

LIC में अखिलेश पाल ने रचा इतिहास, वाराणसी मंडल में द्वितीय और भदोही के इतिहास में COT अहर्ता प्राप्त करने वाले पहले शख्स बने अखिलेश पाल

भदोही। भारतीय जीवन बीमा निगम में भदोही के पिपरिस निवासी अखिलेश प्रकाश पाल ने एक बड़ा इतिहास रचते हुए भदोही के पहले COT अहर्ता प्राप्त करने वाले बीमा अभिकर्ता बने हैं। इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी मंडल में सवार्धिक बीमा करने में दूसरा स्थान बनाया है। अखिलेश पिछले सात वर्षों से MDRT बनते चले आ रहर हैं। उनकी इस सफलता पर शाखा प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक वाराणसी मण्डल में सिर्फ़ दो लोग ही COT अहर्ता को प्राप्त किये हैं जिसमे से दूसरा स्थान भदोही शाखा से अखिलेश प्रकाश पाल ने प्राप्त किया है, जो शाखा ही नही पूरे जनपद के लिए खुशी की बात है। इस मौके पर हंस चतुर्वेदी वीरेन्द्र राय, ओम प्रकाश, अशोक आदि ने खुशी जताकर अखिलेश को बधाई दी है।