भदोही के आठ डाईंग प्लांट को बंद करने का आदेश, मोरवा को रहे प्रदूषित

भदोही के आठ डाईंग प्लांट प्रदूषित जल बहाने के दोषी पाए गए है । उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इन्हें प्लांट बन्द करने का आदेश दिया है । इसके लिए प्लांट के पानी बिजली काटने का आदेश दिया है । यह उद्योग मोरवा नदी में गुलाबी रंग का प्रदूषित जल बहा रहे थे । बोर्ड के अधिकारियों ने 16,17 दिसम्बर को इनकी जांच की थी । इनमे दीपक डाईंग हाउस,मनोज डायर्स ,,रूपेश कुमार एंड ब्रदर्स ,माबूद इंटरनेशनल, अरविंद एक्सपोर्ट,एसके डाईंग हाउस,,आई एस डाईंग डिवीज़न, भदोही कारपेट गन्दा पानी मोरवा नदी में बहाते पाए गए है । यह उद्योग माघ मेले में स्वक्ष गंगा का पानी मुहैया कराने में बाधा बन रहे थे ।