पप्पू माली बनाए गए अपना दल एस का राष्ट्रीय सचिव, बधाइयों का लगा तांता

भदोही। जौनपुर निवासी पप्पू माली को अपना दल (एस) का राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने के पश्चात लगा बधाइयों का तांता। गौरतलब है पूर्व में प्रदेश सचिव रहे माली को आज घोषित सूची में राष्ट्रीय जिम्मेदारी दी गई और इनकी राजनीतिक सक्रियता पूर्वांचल में होने के कारण भदोही,मछलीशहर और जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में इनकी सांगठनिक कुशलता व लोकप्रियता अच्छी है अतः भदोही निवासी प्रदेश सचिव श्री नंद जायसवाल अपनी टीम के साथ उनको बधाई देने पहुंचे और केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया उनके साथ दिगम्बर पटेल, सुनील पटेल,आनंद पटेल,जितेन्द्र पटेल, राजीव पाल, सुनील शुक्ला आदि जनपद के पदाधिकारी भी थे।