ब्राम्हण नेता को सपा बना सकती है जिलाध्यक्ष!

भदोही। हाल में हुए कुछ घटनाक्रम के बाद सभी राजनीतिक दलों की निगाह ब्राम्हण वोटों पर टिकी हुई है और आगामी विधानसभा चुनाव में ब्राम्हणों का साथ लेने में सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। इसे देखते हुए समाजवादी पार्टी भदोही जिले में नया प्रयोग करते हुये किसी ब्राम्हण चेहरे को जिलाध्यक्ष का कमान दे सकती हैं। काफी दिनों से सपा भदोही के जिलाध्यक्ष का तलाश कर रही हैं लेकिन सोशल इंजीनियरिंग के कारण अभी तक किसी नाम पर मुहर नही लग सकी है।

आप यह खबर www.citylive.in पर पढ़ रहे हैं। 

उधर बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश का मुख्य जॉन इंचार्ज घोषित कर दिया है। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में रंगनाथ मिश्रा का अहम रोल होगा और उन्हें यह जिम्मेदारी देकर बसपा ने यह इशारा करने की कोशिश किया है कि आने वाले चुनाव में एक बार फिर ब्राम्हण नेताओं का बसपा में पूरा ख्याल रखा जाएगा।

आप यह खबर www.citylive.in पर पढ़ रहे हैं।

वहीं कुख्यात अपराधी विकास दुबे के और उसके साथियों के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी भी कई सवाल उठा चुकी है। सवाल उठाने के बाद सपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर यह गिनाने में सक्रिय हो गए कि प्रदेश में ब्राम्हणों के साथ गलत हो रहा है और जब उनकी पार्टी सरकार थी तो तमाम ब्राम्हण नेता मंत्री और विधायक थे। सिर्फ भदोही जिले की बात करें तो यहां सपा में ब्राम्हण चेहरे रहे विजय मिश्र ने जिले में सपा का परचम बुलंद करने में कोई कमी नही छोड़ी थी। तीन बार खुद विधायक रहे तो जिले में तमाम पदों पर सपा का कब्जा कराए रहे और पत्नी को भी मिर्जापुर से एमएलसी बनाया। चौथी बार टिकट कटने के बाद उन्होंने बगावती तेवर अपना लिया। टिकट कटने के कारण उन्हें मुलायम सिंह, शिवपाल यादव का खास होना बताया जा रहा था। शिवपाल से आज भी उनकी काफी नजदीकियां हैं और वो मुलायम सिंह के खिलाफ आज भी कुछ नही बोलते।

ऐसे में भदोही जिले में ब्राम्हण चेहरे को साथ लेकर सपा ने पार्टी को खूब ऊंचाई दिया था। इन समीकरणों को ध्यान में रखते हुए जब एक बार फिर ब्राम्हणों को साथ लेने की होड़ मची है तो जिले में सपा किसी ब्राम्हण को भी जिलाध्यक्ष बना सकती है। सूत्रों के मुताबिक सपा यहां गैर यादव-मुश्लिम चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी में थी लेकिन माहौल को देखते हुए पार्टी एक बार फिर गुणा-गणित बैठाने में जुटी हुई है।

 

ब्राम्‍हणों की बेटियों की शादी में मदद करेगी सपा, लगवायेगी परशुराम की मुर्तियां

https://www.patrika.com/lucknow-news/samajwadi-party-prabuddha-sabha-meeting-update-6304032/