भदोही- कोरोना नेगेटिव को घोषित किया पॉजिटिव, जानकारी होने पर परिवार ने ली राहत की सांस

भदोही। भदोही जिले में कोरोना रिपोर्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमे एक चिकित्सक परिवार के छह सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बतायी गयी जबकि उन सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। लापरवाही के शिकार चिकित्सक के मुताबिक स्वाथ्य विभाग ने इसे कम्प्यूटर ऑपरेटर की गलती की संभावना जताई है। लेकिन सीएमओ ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नही है, इसके बारे में जानकारी कर जांच की जाएगी।

 

मामला जिले के बभनौटी क्षेत्र का है जहां के चिकित्सक वीके दुबे भदोही में अपना अस्पताल संचालित करते हैं। उनके परिवार के 15 लोगों ने 26 जुलाई को अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसमे से सीएमओ कार्यालय द्वारा जारी सूची में परिवार के छह सदस्यों की दो दिन बाद रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई। इसकी जानकारी होने पर सकते में आये चिकित्सक ने अपना और परिवार के कई सदस्यों की कोरोना जांच कराने सुरियावां गए तो वहां उन्हें जानकारी मिली कि उनके परिवार का कोई सदस्य पॉजिटिव नही है। इसे लेकर चिकित्सक ने अपने स्तर से कोरोना टेस्ट लैब आर एम एल लखनऊ से पूरे परिवार की रिपोर्ट पता किया तो उसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव दर्ज पायी गयी।

इसे लेकर हिंदुस्तान अखबार में भी एक खबर प्रकाशित हुई है जिसमे बताया गया है कि यह गड़बड़ी कम्प्यूर ऑपरेटर के कारण हुई है।