सांसद रमेश बिंद आज करेंगे लाइव संवाद

भदोही लोकसभा के भाजपा सांसद रमेश चंद्र बिंद आज यानी 26 जुलाई को सांय 5:00 बजे लोकसभा क्षेत्र के जनता से लाइव संवाद करेंगे यह संवाद वह फेसबुक के माध्यम से करेंगे जिसे लेकर उन्होंने फेसबुक पर लोगों से अपील की है कि वह 5:00 बजे फेसबुक पर लाइव संवाद में भाग लेकर अपनी बात रख सकते हैं। सांसद रमेश बिंद ने कहा है कि सभी भदोही लोकसभा वासियों से कोरोना की महामारी और लॉक डाउन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वह चर्चा करेंगे। लोकसभा क्षेत्र के लोगों के पास यह एक सही मौका होगा कि वह सांसद से सीधे तमाम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं, और सवाल भी पूछ सकते हैं। सांसद ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें उनके फेसबुक का एड्रेस भी दिया हुआ है। जिसके माध्यम से आप उन्हें सर्च कर लाइव संवाद में भाग ले सकते हैं।

लाइव जुड़ें :-दिनांक : 26 जुलाई 2020समय : सांय 5 बजे https://m.facebook.com/Dr.RameshChandBind आप सभी भदोही वासियो से कोरोना महामारी, लॉक डाउन एवं कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करूँगा !!

Dr. Ramesh Chand Bind ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶನಿವಾರ, ಜುಲೈ 25, 2020