बलिया के सांसद मस्त के बेटे-भाई समेत परिवार के चार कोरोना पॉजिटिव
बलिया। बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के परिवार के चार लोगों तक कोरोना पहुंच गया है। शुक्रवार को आयी 202 लोगों की रिपोर्ट में सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के बेटे विपलेन्दु प्रताप सिंह, उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह, भतीजा के अलावा तीन साल की मासूम नातिन भी शामिल है। इनके अलावा संसदीय कार्यालय के एक कर्मचारी के भी संक्रमित होने की सूचना है। हालांकि सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं और होम आइसोलेशन में हैं। एक दिन पहले सांसद के निजी सचिव की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इसके बाद सांसद के परिवार के सदस्यों का सैम्पल लिया गया था। शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।