डिप्टी जेलर सहित 14 कोरोना पॉजिटिव
भदोही। भदोही जिले के जिला जेल पर कोरोना ने कहर बरपाया है। जिला जेल के डिप्टी जेलर सहित 08 स्टाफ और 06 बंदी मिलाकर कुल 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद जेल प्रशासन की चिंताए बढ़ गयी हैं।
इस बारे में जेलर केपी सिंह ने बताया कि जेल में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिसमे डिप्टी जेलर, सात सिपाही और छह बंदी शामिल हैं। बंदियों को कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है। केपी सिंह को आज ही जिला जेल का चार्ज मिला है। वो बनारस सेंट्रल जेल से यहां आए हैं। उनका रिटायरमेंट भी एक वर्ष बचा हुआ है और जेल में इतनी संख्या में स्टाफ पॉजिटिव मिलने के बाद उनकी भी चिंता बढ़ गयी है। स्टाफ की रिपोर्ट आने के बाद केपी सिंह सतर्क हो गए हैं और उन्होंने अपनी भी जांच कराने को बोला है।