नगर पालिका सफाई कर्मीयो पर हमला,काम बंद कर की मामला दर्ज करने की मांग
भदोही के कसाई बाड़े में नाले में मांस और गन्दगी बहाने से मना करने पर मांस काटने वालों ने सफाईकर्मियों की पिटाई कर दी, इससे आक्रोशित नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर काम बंद कर दिया और कोतवाली पहुंच नारेबाजी करते हुए आरोपियों ओर कार्यवाई की मांग की। आरोप है कि हमलावर जावेद कुरैशी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कसाई बाड़े का है जहां आज सुबह नगरपालिका के सफाईकर्मी नाले की सफाई में जुटे थे। आरोप है कि कसाई बाड़े में भैंस का मांस काट कर उसके बचे अवशेष, खून और गन्दगी को नाले में बहा दिया जाता है जिससे नाला जाम हो जाता है। सफाई के दौरान कर्मियों ने मांस काटने वालों से कहा कि वो नाले में अवशेष न बहाएं जिसके बाद निहाल कुरैशी, जावेद कुरैशी सहित कई लोगों ने असलहा लेकर दौड़ा लिया और मारपीट कर सफाईकर्मियों के रुपये भी छीन लिए। इससे आक्रोशित होकर पालिका के सभी सफाईकर्मियों ने विरोध जताते हुए काम ठप कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दिया। मामले में एसडीएम आशीष मिश्रा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए किए लाकडाउन के दौरान स्वच्छता कार्य मे लगे कर्मियों पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।