मृतक पिता की तेरहवीं न कर मुख्यमंत्री कोष में दिया एक लाख

मृतक पिता की तेरहवीं न कर मुख्यमंत्री कोष में दिया एक लाख
कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमन्द की मदद के लिए दिया दान

भदोही। कोरोना वायरस को लेकर हुए लाकडाउन के दौरान एक व्यक्ति ने अपने मृतक पिता की तेरहवीं न कर एक लाख रुपये मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान दिया। इसके पीछे का उद्देश्य था कि लाकडाउन में सोशल डिस्टेंस का पालन हो और राहत राशि से जरूरतमंद की मदद हो सके।

जिलाधिकारी को चेक सौंपते रमेश मिश्रा

मामला गोपीगंज के कठौता गांव का है जहां रमेश चन्द्र मिश्रा के पिता का निधन हो गया। लाकडाउन में जहां लोग आने अपने घरों में रह रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ओएलन कर रहे हैं ऐसे में तेरहवीं के आयोजन से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होता इसे देखते हुए रमेश चन्द्र मिश्रा ने बुधवार को जिलाधिकारी को एक लाख का चेक मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के लिए दिया। रमेश मिश्रा चाहते हैं कि इस फंड से जरूरतमंद की मदद होगी और यही पुण्य कार्य होगा जिससे उनके पिता के आत्मा को शांति मिलेगी।

Leave a Reply