आगर मालवा एम् पी रात्रि विधायक मिश्रा के आगर क्षेत्र से गुजरने की जानकारी मिली थी, जिस पर उन्हें रोका गया है। एसपी सगर ने बताया कि हमारे यहां उन पर किसी तरह का प्रकरण नहीं है। इनके प्रकरण यूपी के भदोही क्षेत्र में हैं। वहां दर्ज प्रकरण में विधायक की गिरफ्तारी होनी है, इसी के लिए यूपी पुलिस ने इंदौर डीआईजी को पत्र लिखकर सहयोग मांगा था। जो भी कार्रवाई होगी संबंधित क्षेत्र उत्तरप्रदेश में ही होगी। वहां की पुलिस को जानकारी दे दी गई है। यूपी पुलिस टीम आने पर नियम अनुसार कार्रवाई कर उन्हें सौंप दिया जाएगा। अगर 24 घंटे से अधिक समय हो जाता है तो गिरफ्तारी करने के बाद न्यायलय के माध्यम से वारंट जारी होगा। फिर यूपी पुलिस को सौंपा जाएगा।
जिले के एसपी राकेश कुमार सगर ने यूपी के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की गिरफ्तारी पर कहा है कि उन्हें यूपी पुलिस की सूचना पर रोका है। उन्होंने कहा है कि विधायक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्हें सम्मान सहित रोका गया है। यूपी में दर्ज प्रकरण में वहां की पुलिस को उनकी तलाश थी। यूपी पुलिस ने विधायक मिश्रा की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा था। इस संबंध में एक पत्र उनके पास आया था। इसके बाद से ही सतर्कता बरती जा रही थी।
विधायक मिश्रा अपने ड्राइवर और 2 साथियों के साथ लग्जरी कार में सवार थे। विधायक को रोकने के बाद पुलिस ने उनकी कार के सामान को भी चेक किया है। यूपी में गुंडा एक्ट के आरोपी विधायक के आगर पुलिस के हाथ लगने की खबर सामने आने के बाद से ही क्षेत्र में सरगर्मी बढ़ गई। इसे लेकर पुलिस भी सक्रिय हुई और जिस स्थान पर विधायक को रखा गया है। वहां पुलिस बल तैनात करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है।
यूपी में आरोपी, आगर में माननीय हुए विधायक
भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के जिस बाहुबली विधायक पर यूपी में कई प्रकरण दर्ज हैं, उन्हें आगर-मालवा के एसपी ने माननीय कह कर संबोधित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक जी को यहां सम्मान से बैठाया गया है और उनसे पूछताछ की गई है।